नमस्कार साथियों।
जैसा की आप सब जानते है हम सब साथी ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए पिछले 4 साल से तन, मन और धन से काम कर रहे है। समय समय पर आप सबने गांव की छोटी छोटी समस्याओ का समाधान निकालने में अपना योगदान दिया है। चाहे वो अकाल से निपटने की कोशिश हो, चाहे शिक्षा की बात हो, चाहे ग्राम सभा को मजबूत करने की बात हो, चाहे सफाई की बात हो हमने गांव के लोगों के साथ मिलकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास किया है। हम इसी दिशा में शिक्षा के क्षेत्र में एक और काम करने जा रहे है। जिससे आदिवाशी क्षेत्र के स्कूल में हम शिक्षा के स्तर को सुधारने की कोशिश कर रहे है। ये कोशिश कामयाब होती है तो पूरे हिंगोली जिल्हे में इसे लागू करने का इरादा है। शुरुवात में हम कुछ चुनिंदा स्कूल में ये काम करने जा रहे है। इसके लिए 40 हजार रुपयो की जरूरत है। अभी तक हमे नीचे दिये हुए साथियों ने मदत की है। आप भी इसने अपना योगदान देने की कोशिश करे।
अमोल कार्ले। 2000/-
श्याम पांचाल 1500/-
सलीम पठान। 1500/-
विशाल चंदाले 2000/-
जतिन भल्ला 1500/-
मुकेश कुमार। 1500/-
अंकुश भाई 2000/-
उमेश देशमुख 1000/-
सोनम रियाध 2500/-
नितिन निसल 500/-
मोकाशी सर 500/-
शरद ताड़गे 500/-
अर्णव अमोल कार्ले 1081/-
आनिरिधा भोईर 501/-
अदिति राजपूत 5000/-
कुल जमा राशि 23582/-
Donation Details on : http://www.gramswarajfoundation.org/donate/
जय हिन्द!
ग्राम स्वराज फॉउंडेशन