Start of Tree Plantation Program By Gram Swaraj Foundation
साथियों ग्राम स्वराज की और से आज औपचारिक रूप से मिशन एक लाख पेड़
लगाने की शुरुवात परभणी जिल्हे में 4 नारियल, 2 निम्बू, 3 सीताफल और एक आम का पेड़ लगाकर की गई है। इस अभियान के तहत हम सब मिलकर अगले 10 साल में एक लाख पेड़ लगाएंगे और उन्हें बड़ा करेंगे।